छतरपुर। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में स्वच्छता के लिए श्रमदान एक तारीख-एक घंटा-एक साथ के तहत जिला मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूली बच्चों, शासकीय कर्मचारियों, नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों ने सफाई अभियान चलाया और सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
शहर के गांधी आश्रम से शुरू हुए सफाई अभियान का नेतृत्व पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने किया। उन्होंने गांधी स्मारक से छत्रसाल चौक तक स्वयं झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने के लिए हम सभी हाथ मिलाएं और संयुक्त प्रयास करें। उनके साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा और एसडीएम के अलावा नगर पालिका का अमला, 25 एनसीसी बटालियन के छात्र, महर्षि विद्या मंदिर के छात्र, विभिन्न वार्डों के पार्षद तथा समाजसेवी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएमओ माधुरी शर्मा ने हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि चूंकि सफाईकर्मियों की मांगें प्रदेश स्तरीय हैं और उनका निराकरण प्रदेश स्तर से होना है इसलिए सफाईकर्मियों को सफाई व्यवस्था के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए। हालांकि इस दौरान नगर पालिका का अमला और छतरपुर एसडीएम महज खानापूर्ति करते नजर आए। वे लगभग मिनिट तक सफाई करने के बाद फोटो खिंचवाकर यहां से रवाना हो गए।
जिला अस्पताल और न्यायालय परिसर में चला अभियान
वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार के नेतृत्व में चिकित्सकों और स्टाफ ने सफाई अभियान चलाया। अस्पताल परिसर के कचरे को साफ करने के बाद मरीजों तथा उनके परिजनों से अपील की गई कि वे अस्पताल परिसर को स्वच्छ रखने में अस्पताल प्रबंधन का सहयोग करें। जिला न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में एक घंटे का सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश श्री शुक्ला ने कहा कि अपने घर की तरह अपने कर्तव्य स्थल को साफ रखना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। आज प्रधानमंत्री के आह्वान पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है लेकिन हम प्रयास करेंगे यह कार्य प्रतिदिन हो। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई अभियान के नाम पर हम सिर्फ औपचारिकता न करें बल्कि ईमानदारी से सफाई करें तभी यह अभियान सफल होगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा सहित जिला न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे।