प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वल्र्ड क्लास खजुराहो रेलवे स्टेशन का वर्चुअली किया शिलान्यास
260 करोड़ रु.से अमृत भारत स्टेशन योजना में बनेगा हाईटेक रेलवे स्टेशन
आगामी 50 सालों को दृष्टिगत रखते हुए होगा कायाकल्प
दिव्यांग फ्रेंडली और एयरपोर्ट की तरह होंगी सुविधाएं
खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो अपनी ख्याति के लिए पूरी दुनिया में सुमार है और नए इतिहास गड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को खजुराहो रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 260 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कायाकल्प तथा वल्र्ड क्लास हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित बनाने के लिए वर्चुअली शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना में प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। खजुराहो आईकॉनिक सिटी के रूप में दुनिया में प्रसिद्ध है। खजुराहो अब विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में भी जाना जाएगा। विश्व स्तर का रेलवे स्टेशन बनने से खजुराहो आने वाले पर्यटकों को न सिर्फ आवागमन की हाईटैक सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
रेलवे स्टेशन खजुराहो में आयोजित कार्यक्रम में सांसद खजुराहो व्ही.डी. शर्मा ने पीएम नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करते हुए कहा कि पायलट ट्रेनिंग सेंटर और केन बेतवा लिंक परियोजना सहित कई सौगातें मिलीं हैं और पीएम श्री मोदी द्वारा 260 करोड़ रुपये की लागत से वल्र्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया गया है जो बुंदेलखंड के विकास की कटिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि खजुराहो आइकोनिक सिटी के रूप में भी जाता है और अब दुनियाभर में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप से जाना जायेगा। इस दौरान विद्यालय राजेश प्रजापति, पूर्व मंत्री ललिता यादव, कलेक्टर संदीप जी.आर., पूर्व विधायक रेखा यादव, मलखान सिंह, अरविंद पटेरिया, नपाध्यक्ष छतरपुर श्रीमती ज्योति चौरसिया, खजुराहो नपाध्यक्ष पप्पू अवस्थी, राजनगर नपाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा सहित अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं आम जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री शर्मा ने क्षेत्र के मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया।
इन सुविधाओं से होगा कायाकल्प
खजुराहो रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास व उच्चीकरण और कायाकल्प के लिए विभिन्न सुविधाएं विकसित की जाएंगी। स्टेशन का पुनर्विकास आगामी 50 साल की संभावित आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाएगा। सिटी प्लानर के अनुसार सम्भवता दूसरी एंट्री और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास जिसमें दोनों तरफ वृहद पार्किंग स्थल का प्रावधान रहेगा, 03 हाई लेवल प्लेटफार्म का निर्माण किया जायेगा, स्टेशन पर 16 लिफ्टों के साथ-साथ 18 एस्केलेटर्स की सुविधा उपलब्ध होगी।
खजुराहो स्टेशन पर पीक घंटों में 5000 यात्रियों की वहन क्षमता, स्टेशन पर नए अत्याधुनिक जन सुविधा युक्त अधिक क्षमता वाले प्रतीक्षालय का प्रावधान, एक बार में 242 यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाला वातानुकूलित लाउन्ज के साथ-साथ 150 यात्रियों की क्षमता वाला बिना वातानुकूलित लाउन्ज का प्रावधान किया जायेगा।
स्टेशन पर 3600 वर्ग मीटर के एयर रूफ कोन्कोर्स एरिया में कमर्शियल एक्टिविटीज की सुविधाएं, लगभग 600 केडब्लूपी के सोलर पैनल के माध्यम से स्टेशन को ऊर्जा प्रदान की जाएगी, यात्रियों को गाडिय़ों के समय से सम्बंधित सूचना प्रदान करने हेतु बड़ी वीडियो वाल का प्रावधान।
भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल व्हीकल पॉवर चार्जिंग प्वाइंट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, अप्रोच सड़क का चौड़ीकरण, स्टेशनों की लैंड स्केपिंग, भूनिर्माण, हरे पैच और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं एवं स्थानीय कला से वर्णित स्टेशन को दिव्यांगजन की सुगमता के दृष्टिगत विकसित किया जायेगा।