छतरपुर। जनसहयोग रसोई एवं जनकल्याण समिति का होली मिलन समारोह नारायणपुरा रोड स्थित स्टार गार्डन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के तीन वर्ष पूरे होने पर नवीन कार्यकारिणी का चुनाव सदस्यों की सहमति से किया गया। इस चुनाव के चुनाव अधिकारी हरि अग्रवाल बनाये गये, जिनकी देखरेख में समिति के चुनाव आम सहमति से किये गये। निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल ने अपने सहयोग के लिये समिति के वरिष्ठ संरक्षक राधेलाल असाटी को सहायक निर्वाचन अधिकारी सभी सदस्यों की सहमति से नियुक्त किया, तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी जिसमें केशव चौधरी को पुन: आम सहमति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनके अलावा मनोज जैन को उपाध्यक्ष, संजय नामदेव को सचिव, विजय उर्फ रिंकू असाटी को सहसचिव, रमेश मिश्रा को कोषाध्यक्ष, कुंजबिहारी सोनी को सह कोषाध्यक्ष, राजीव उर्फ रिंकू रूसिया को प्रबंधक मनोनीत किया गया। इनके अलावा कार्यकारिणी में संजीव जैन, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, राजू पटवा, महेन्द्र अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया गया। इनके अलावा मनीष दोसाज को कानूनी सलाहकार मनोनीत किया गया है।इस प्रकार 11 सदस्यों की नई कार्यकारिणी अगले तीन वर्ष के लिये मनोनीत की गयी। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन होने के बाद उनका मल्यार्पण कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनायें देकर धूमधाम के साथ होली मनायी गयी। कार्यक्रम के अंत में सहभोज का आनंद सभी सदस्यों ने लिया। इस होली मिलन समारोह एवं समिति के चुनाव में समिति के अधिकांश सदस्य शामिल हुये जिसमें नंदू गुप्ता, दीपू पटवा, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नीलू पिपरसानियां, नीरज कठल, चन्द्रभान रावत, दिनेश रिछारिया, सुरेन्द्र सोनी, डॉ.एमके विश्वास, रम्मू रावत, रमेश कुमार सोनी, डॉ.अशोक लाल निगम, दिनेश दुबे, रामकुमार, प्रमोद खरे नोटरी, प्रमोद खरे मैयादीन प्रजापति, ओमप्रकाश पटेल, विष्णुदत्त पांडे, डॉ.श्याम सुंदर नायक, रामशरण मिश्रा, उमेश लालवानी, सुनील कुमार पांडे, संतोष कुमार गुप्ता, बद्री नारायण शुक्ला, स्वतंत्रता सेनानी उत्ताराधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल अग्रवाल, राधेश्याम पटैरिया, हेमंत हेप्पी चानना, प्रमोद पीएन तिवारी सहित आदि शामिल रहे।