पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जिले में पौधरोपण का महाअभियान

जिला पंचायत सीईओ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ किया पौधारोपण
छतरपुर। जिले में 1 जुलाई 2025 को लोक निर्माण विभाग द्वारा पौधारोपण का महाअभियान चलाया गया। जो एक जुलाई एक साथ एक लाख पौधारोपण थीम पर आधारित था। जिसमें प्रदेश में 1 लाख पौधे रोप जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। यह पौधारोपण सड़क किनारे, विश्राम गृह एवं भवन परिसरों में रिक्त भूमि पर लगाए गए।
इसीक्रम में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के साथ इस महा अभियान में छतरपुर सर्किट हाउस परिसर में बरगद का पौधा रोपित किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर, ईई पीडब्ल्यूडी आर.एस. शुक्ला एवं विभागीय अधिकारी, कर्मचारी सहित पत्रकार बंधु एवं समाजसेवियों द्वारा भी फलदार पौधे रोपे गए। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जिले के सभी रेस्ट हाउस एवं विभाग के परिसर में भी बरगद, कदम, आम, जामुन, आंवला, आदि के पौधरोपण किए। पौधरोपण अभियान में नौगांव में भी एसडीओ शुभम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पौधे रोपे गए और सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील की गई। इसके साथ ही बिजावर, लवकुशनगर एवं राजनगर में भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस के परिसर में पौधे रोपे गए।
यह अभियान लोक निर्माण विभाग की मूल भावना लोक निर्माण से लोक कल्याण का जीवंत उदाहरण है, यह पहल एक दिनी नहीं है बल्कि हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित की जाएगी। जिससे विकास कार्यों के साथ पर्यावरण संतुलन और हरियाली को भी समान महत्व मिल सके।