दुर्घटनाओं को रोकने वाहनों में लगाए गए रेडियम रिफलेक्टर, नियमों का पालन कराने यातायात पुलिस का अभियान जारी
छतरपुर। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा जिले के समस्त थानो में यातायात जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही घने कोहरे से कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी भी जारी की गई है। वाहनों में विजिबिलिटी हेतु रिफ्लेक्टर लगवाने के निर्देश भी उन्होंने दिए हैं।
जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में चैक प्वाइंट बनाकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमें वाहन चैकिंग कर रही हैं। जो दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग कर रहे हैं, उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जारी है। जिला मुख्यालय पर यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को के नेतृत्व में चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन चैकिंग में यातायात नियमों को समझाते हुए घने कोहरे के कारण दुर्घटना से बचाव हेतु जारी एडवाइजरी को पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।
अब तक वसूला गया लाखों का राजस्व
यातायात प्रभारी दलवीर सिंह मार्को ने बताया कि 20 नवंबर से शुरू हुए अभियान के तहत 4 दिसंबर तक 1857 दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटकर उनसे कुल 5 लाख 59 हजार 100 रुपए का राजस्व वसूला गया है, जबकि तीन सैकड़ा चार पहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए 1 लाख 50 हजार का राजस्व वसूला गया है। यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात विभाग के सभी नियमों का पालन कर कार्यवाही से बचें तथा कोहरे के लिए जारी की गई एडवाईजरी का पालन करते हुए नियंत्रित गति से वाहन चलाएं।