छतरपुर। श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष चैत्र नवरात्र से प्रतिदिन श्री रामनवमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए और घर-घर आमंत्रण देने के लिए शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद दीक्षित, सचिव आलोक दिवेदी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र मंगली, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष आदित्य सक्सेना, आयकर अधिवक्ता रविंद्र खरे, अभिषेक खरे, आशीष खरे, अंकित खरे ने भगवा ध्वज दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। मीडिया प्रभारी एड अभिलेख खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभात फेरी गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर सरानी दरवाजा , कृष्णा प्रिया कॉलोनी टोरिया मोहल्ला से मिशन अस्पताल होते हुए बिजावर नाका, सागर रोड से ब्रह्मकुमारी आश्रम वापस चौक बाजार पर प्रभात फेरी का समापन किया गया। आज विशेष रूप से राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार की उपस्थिति से सभी का उत्साह दोगुना हो गया।
 सैकड़ो राम भक्त के साथ दो पहिया वाहनों पर दिलीप अहिरवार भगवा ध्वज लहराकर जय श्री राम के नारे लगाते हुए दिखे, प्रभातफेरी के गल्ला मंडी पहुंचते ही अन्नपूर्णा मंदिर पर भगवा ध्वज अर्पित किया। प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया।   आज की प्रभात फेरी में स्वागत करने वालों का बड़कुल मोबाइल गैलरी के संचालक निखिल जैन के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीराम सेवा समिति के कार्यक्रम संयोजक पंकज पहारिया, प्रभात फेरी प्रभारी सुरेन्द्र साहू, रामकुमार श्रीवास, प्रकाश रावत, शिव कुमार ताम्रकार, उमेश कटारे, हर्ष शुक्ला, प्रकाश शुक्ला, सुभांशू चौरसिया, मगन पंडित, पियूष पंडित, पप्पू नेता, गिरजा पाटकर, नारायण मिश्रा, गौरव शुक्ला, आशीष शर्मा,अनुज अवस्थी, लखन राजपूत, निखिल जैन सहित हिंदू सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित रहे।