रामजानकी कुण्ड का बंद पड़ा निर्माण शुरू कराने सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। अल्पप्रवास पर छतरपुर पधारे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को रामजानकी कुण्ड परिवार की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र में नगर पालिका द्वारा पूर्व में भेजे गए 50 लाख रूपए की विशेष निधि के प्रस्ताव को स्वीकृत कर राशि जारी करने एवं बंद पड़े अधूरे निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने की मांग की गई है।