'जाट' में रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग पर पत्नी ने लुटाया प्यार
रणदीप हुड्डा काफी लंबे चौड़े एक्टर हैं। वह हर फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी से अपने फैंस को हैरान कर देते हैं। वह कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन फिटनेस दिखा चुके हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने अपने फैंस को अपनी फिटनेस और अदाकारी से हैरान कर दिया है। उन्होंने सनी देओल की फिल्म 'जाट' में बेहतरीन अदाकारी की है।
रणदीप ने दिखाए पर्दे के पीछे के सीन
हाल ही में रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'जाट' में शूटिंग करते हुए अपने कुछ सीन की वीडियो शेयर की है। फैंस ये वीडियो देखकर रणदीप हुड्डा की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में विलेन के रूप में रणदीप काफी दमदार दिखे हैं। उन्होंने वीडियो के जरिए दिखाया है कि उन्होंने फिल्म बनाने में कितनी मेहनत की है। पोस्ट को शेयर करते हुए रणदीप ने लिखा 'सिर्फ एक अदाकार नहीं, एक पूरा तूफान'।
पत्नी ने की रणदीप हुड्डा की तारीफ
इस पोस्ट पर रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम ने भी प्रतिक्रिया दी है। अपने पति के ट्रांसफॉर्मेशन पर लिन ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा 'गर्म लहर'। उन्होंने पोस्ट में आग और दिल वाला इमोजी कमेंट किया है। सिर्फ उन्होंने ही नहीं रणदीप हुड्डा के फैंस ने भी फिल्म में उनकी अदाकारी की तारीफ की है।
यूजर ने किए मजेदार कमेंट
एक यूजर ने लिखा 'भाई हीरो से ज्यादा छा गए।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है 'अमरीश पुरी के बाद आपकी विलेन एक्टिंग अच्छी लगी।' एक और फैन ने लिखा है 'काले कपड़ों में आप जिस तरह से देख रहे थे वह जबरदस्त था।'
वीडियो में क्या है?
रणदीप हुड्डा ने फिल्म की जो वीडियो शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि वह एक घायल व्यक्ति के पास बैठे सिगरेट पी रहे हैं। एक सीन में रणदीप हुड्डा अपनी लुंगी चढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। एक सीन में वह काफी गुस्से में हैं और भारी सामान को पीछे ढकेल रहे हैं। एक और सीन में सनी देओल और रणदीप अपने बाइसेप्स दिखाते नजर आ रहे हैं।