छतरपुर। जल जीवन मिशन के तहत जिले की ग्रामीण आबादी को हर घर जल उपलब्ध करवाने की योजना में जिले सभी गांवों को शामिल किया गया है। उक्त परियोजना के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने हेतु सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्टर ने तीन जागरुकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह तीनों जागरुकता रथ छतरपुर, राजनगर और नौगांव ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में जाकर लोगों को योजना के प्रति जागरुक करेंगे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचलों में हर घर तक जल पहुंचाने के लिए तैयार की गई जल-प्रदाय योजनाओं से जिले के ग्रामीण परिवारों को उनके घर पर ही नल कनेक्शन से जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाना है, जिसका काम लगातार जारी है। श्री जी आर ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हर घर जल संकल्प को पूरा करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है, उसी क्रम में आज जागरुकता रथों को रवाना किया गया है। जल जीवन मिशन के एमडी एलएल तिवारी ने बताया कि समूह जल प्रदाय योजना में छतरपुर ब्लॉक के 143, राजनगर ब्लॉक के 131 और नौगांव ब्लॉक के 112 गांव शामिल हैं। उक्त तीनों ब्लॉक के लिए आज जागरुकता रथों का रवाना कलेक्टर की मौजूदगी में रवाना किया गया है। यह जागरुकता रथ गांव-गांव जाकर ग्रामीण आबादी को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही जागरुकता रथ लोगों को जल संरक्षण और जल सप्लाई के लिए किए गए इंतजामों का संरक्षण करने के लिए जागरुक करेंगे। योजना की मॉनीटरिंग के लिए ब्लॉक स्तर पर कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, जो जांच के उपरांत प्रत्येक पंचायत के सरपंच और सचिव से योजना के क्रियान्वयन और जागरुकता संबंधी कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे।