दबिश देकर पकड़ी 60 लीटर कच्ची अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
हरपालपुर। विधानसभा चुनाव की आचार सहिंता लागू होने के बाद छतरपुर डीआईजी ललित शाक्यवार पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देशन एवं एसडीपीओ चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान सहित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कार्यवाही थाना हरपालपुर पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। इसी कड़ी थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर छापामार कार्यवाही की है। इस दौरान पुलिस ने 60 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया हैं।
दरअसल थाना पुलिस टीआई राकेश साहू को मुखबिर से सरसेड़ स्थित कबूतरा डेरा पर एक महिला कच्ची शराब रखे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी तो महिला के घर के पीछे कुछ कैन में अवैध शराब रखी मिली। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ करने पर उसने अवैध शराब रखना एवं बेचना बताया। थाना पुलिस द्वारा मौके पर प्लास्टिक की तीन कैनो में लगभग 60 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब ज़ब्त करने की कार्यवाही की। जब्त शराब की कीमत 6000 रुपए बताई गई। थाना पुलिस द्वारा आरोपित महिला विमला कबूतरा पति भूरा कबूतरा 40 वर्ष के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर मामला दर्ज किया। कार्यवाही की दौरान थाना टीआई राकेश साहू, एसआई अजय सिंह शाक्य, महिला आरक्षक कल्पना अहिरवार, आरक्षक श्यामसुंदर, बलराम अहिरवार मौजूद रहे।