पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में हुआ पुर्नलोकार्पित
नौगांव। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का लोकार्पण किया है। छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित बापू डिग्री कॉलेज को अब पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में जाना जाएगा। दोपहर 2 बजे अमित शाह और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका वर्चुअल लोकार्पण किया।
इस अवसर पर बताया गया कि पीएमश्री कॉलेज में व्यवसायिक और रोजगारमूलक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। इसके उन्नयन के लिए प्राप्त चार करोड़ रूपए की राशि से विद्यार्थियों के लिए नए भवन का निर्माण होगा। आईटी की कक्षाएं संचालित की जाएंगी साथ ही आने-जाने के लिए बस उपलब्ध कराई गई है जिसको हरी झण्डी दिखाई गई। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक कामाख्या प्रताप सिंह, कलेक्टर संदीप जीआर, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या हरिओम अग्रिहोत्री, नौगांव नपाध्यक्ष अनूप तिवारी, जनपद अध्यक्ष हेमलता राकेश पाठक, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हरगोविंद गुप्ता, प्राचार्य एचडी अहिरवार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।