ईशानगर। दीपावली पर्व को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक नवागत थाना प्रभारी शैलेन्द्र सक्सेना की मौजूदगी में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय व्यापारी, सरपंच, गणमान्य नागरिक की मौजूद रहे।
इस दौरान थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना ने कहा कि दीपावली पर्व के दौरान लोग सतर्कता बरतें, आतिशबाजी करते समय सावधानी बरतें तथा खुले स्थान में पटाखा आदि जला सकते हैं व आग बुझाने की पर्याप्त साधन रखने की अपील की गई। बैठक में स्थानीय व्यापारियों से चर्चा कर पटाखा दुकानों को एक स्थान पर लगाने कहा गया। थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ जाकर दुकानों के लिए जगह भी देखी। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि दीपावली पर रात तक दुकान खुली रहती है लोगों के सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई धर्मेंद्र त्रिपाठी सहित पुलिस स्टाफ व ईशानगर सरपंच निधि मिश्रा, द्वारिका यादव, आसाराम यादव, मोहनलाल प्रजापति, व्यापारीयों भारत गुप्ता जीतू दुबे मजले माफीदार राहुल अग्रवाल छोटू तोमर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।