छतरपुर। अक्सर विवादों में रहने वाले छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में इन दिनों एक अनूठा कार्य हो रहा है, जो न सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि पूरे शहर में चर्चा का विषय बना है। दरअसल विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा हर रोज चैंबर बंद करने के बाद उसे सील किया जा रहा है, जिस कारण से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
हालांकि जब इस संबंध में महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने इसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सुरक्षा का मामला बताया। कुलसचिव श्री पटेल ने कहा कि चूंकि उनके चेंबर में विश्वविद्यालय और परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे होते हैं इसलिए वे प्रतिदिन चैंबर बंद करने के बाद उसे सील कर देते हैं। उन्होंने कहा कि चैंबर को सील करना एक नियमित प्रक्रिया है। पहले भी कई बार ऐसा किया गया है और यह कार्यालय की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने यह भी बताया कि अन्य कार्यालयों में भी इस प्रक्रिया को अपनाया जाता है।