छतरपुर। विगत 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद संपूर्ण जिले की ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों को जिला मुख्यालय के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 में बनाए गए स्ट्रांग रूमें सुरक्षित किया गया था। जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु समुचित व्यवस्था की गई है, इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों से मैदान में उतरे प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी स्ट्रांग रूम के बाहर बनाए गए पंडाल में डेरा जमाकर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। स्ट्रांग रूप के चारों ओर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का फीड पंडाल में लगी एलईडी पर प्रसारित हो रहा है, जिसकी निगरानी विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधि कर रहे हैं। बड़ामलहरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के प्रतिनिधि वृंदावन राजपूत ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही हम लोगों के रुकने के लिए पंडाल, एलईडी आदि की भी व्यवस्था है जिस कारण से हम बिना किसी परेशानी के निगरानी कर रहे हैं।