पुलिस लाइन मैदान पर हुई गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल

छतरपुर। आगामी रविवार को जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा, जिसमें कलेक्टर पार्थ जैसवाल ध्वजारोहण करेंगे। वहीं राष्ट्रीय सलामी, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान पर आयोजन की फाइनल रिहर्सल हुई, जिसमें सम्मिलित पुलिस बैंड प्लाटून का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। परेड पुलिस प्लाटून बैंड की धुन में सम्पन्न हुई। कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा फाइनल परेड रिहर्सल का निरीक्षण किया गया।
फाइनल रिहर्सल में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्र, संगीत, नृत्य एवं नाटक के माध्यम से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी कर प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा परेड कमांडर, समस्त प्लाटून कमांडरों एवं परेड में उपस्थित बल को निर्धारित साफ गणवेश, पंक्तिबद्ध मार्च, कमांड व हर्ष फायरिंग हेतु दिशा निर्देश दिए गए। जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संपूर्ण परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही गणतंत्र दिवस पर यातायात व्यवस्था बाधित न हो इस हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण उपरांत पृथक-पृथक प्लाटून का भी निरीक्षण किया गया, हर्ष फायरिंग हुई। गणतंत्र दिवस परेड की परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक रक्षित केंद्र छतरपुर पूर्णिमा मिश्रा तथा सेकंड इन परेड कमांडर सूबेदार प्रभा सिलावट के कमांडिंग नेतृत्व में जिला पुलिस बल छतरपुर, विशेष सशस्त्र बल कंपनी 29वीं बटालियन दतिया, पुलिस बैंड प्लाटून, नगर सैनिक बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट सहित विभिन्न प्लाटून द्वारा परेड मार्च रिहर्सल संपन्न किया गया। रिहर्सल में अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के अलावा सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।