67 पात्र हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित
छतरपुर। शहर के किशोर सागर तालाब के पास स्थित ऑडिटोरियम हॉल में दीनदयाल रसोई योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ एवं नगरीय क्षेत्र के आवासहीन लोगों के लिए पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 67 पात्र लोगों को आवासीय पट्टे वितरित किए गए।
ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं हितग्राहियों ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को वेबकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए आवासहीन लोगों को निवास करने के लिए पट्टा वितरण कार्यक्रम कर, इस योजना के पात्र लोगों को पट्टे वितरित किए एवं प्रदेश में संचालित सभी दीनदयाल रसोइयों में 10 रूपए के जगह 5 रूपए की थाली में भरपेट खाना देने की घोषणा की। इस मौके पर पूर्व विधायक जुझार सिंह बुंदेला, नपाध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदिता पाठक, भाजपा उपाध्यक्ष अशोक दुबे, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद्र बुंदेला, भाजपा नेता जयराम चतुर्वेदी के साथ परियोजना अधिकारी डूडा साजिदा कुरैशी, सीएमओ माधुरी शर्मा, नगर पालिका के समस्त पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रसोई में 5 रूपए की थाली का लिया आनंद
ऑडिटोयम हॉल में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद सभी अतिथि मेला ग्राउंड स्थित दीनदयाल रसोई में पहुंचे। जहां पर संगम सेवालय समिति के अध्यक्ष विपिन अवस्थी ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद दीनदयाल रसोई में 5 रूपए में मिलने वाली थाली का लोकार्पण कर सभी ने रसोई में बैठकर खाना खाया। बता दें कि अब रसोई में आने वाले सभी लोगों को 10 रूपए की जगह 5 रूपए में थाली उपलब्ध कराई जाएगी। इस रसोई का संचालन नगर पालिका के सहयोग से संगम सेवालय समिति के द्वारा नियमित रूप से किया जा रहा है।