छतरपुर। युग पुरूष स्वामी विवेकानंद के जयंती समारोह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को देशभर में युवा दिवस मनाया गया। छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में हिस्सा लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी गतिविधियों में जुड़े रहने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उद्बोधन भी सुनाया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन देश भर के युवाओं को ऊर्जा और प्रेरणा देता है। उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर हम भारत को परम वैभव तक पहुंचा सकते हैं उनके जयंती दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयोजन को योग और सामूहिक सूर्य नमस्कार से जोड़कर सरकार संदेश देना चाहती है कि युवा अपने जीवन में योग के प्रति जागरूक बनें और स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि आज का दिन हमें स्वामी विवेकानंद को जानने के लिए प्रेरित करता है साथ ही हमें अपने दैनिक जीवन में भी योग और सूर्य नमस्कार को शामिल करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहकर देश की सेवा कर सकें।
बंद हो गई एलईडी, मंत्री जी बोले आज योग दिवस
छतरपुर में आयोजित किए गए इस जिला स्तरीय युवा दिवस समारोह में कई व्यवधान भी सामने आए। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सभी सहभागियों को सूर्य नमस्कार कराने के लिए एवं मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव दिखाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी लेकिन कार्यक्रम के ठीक पहले यह एलईडी खराब हो गई जिसके कारण मुख्यमंत्री के संदेश को देखने के बजाय ऑडियो के माध्यम से सुनवाया गया। इसी तरह मंत्री दिलीप अहिरवार ने भी मीडिया को बाइट देते हुए कार्यक्रम के विषय में अपनी सीमित जानकारी का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जबकि योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है और 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है।