छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रकृति संरक्षण और माँ के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान से आप भी जुड़ें माँ के साथ या माँ की स्मृति में एक वृक्ष जरुर लगाएं। नगरपालिका छतरपुर अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, सीएमओ माधुरी शर्मा एवं पार्षदों, नागरिकगण, सामाजिक संगठन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने रविशंकर पार्क छतरपुर में रविवार को वृक्षारोपण किया। नगरपलिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया ने कहा कि पार्षदों अपने-अपने वार्ड में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लें जहां पर पौधरोपण किया जा सके और वार्ड के नागरिकों के साथ पौधरोपण करें।
नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने कहा कि पौधरोपण के कार्यक्रम को एक अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए जिन वार्डों में सड़क किनारे  उन पौधों को बड़े होने तक उनकी देखभाल करें जिससे आने वाले समय में ये पौधे वृक्ष बनकर पर्यावरण के लिए उपयोगी हो। शहर को प्रदूषण मुक्त एवं हरा भरा रखने के लिए वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाना चाहिए। उन्होंने शहर के नागरिकों से अनुरोध किया कि पौधरोपण को अभियान के रूप में प्रारंभ कर शहर को हरा भरा रखने में सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर  पार्षदगण दिलीप रैकवार, सुशील सोनी, रेखा सुनील वर्मा, कालीचरण सेन, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक,  इंजीनियर गोकुल प्रजापति, विद्या पटेरिया एवं नगर पालिका की कर्मचारीगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।