छतरपुर। बिजावर तहसील अंतर्गत ग्राम लहर की शासकीय भूमि पर वन विभाग को कब्जा दिलाने तहसीलदार बिजावर द्वारा आदेश दिया गया था। 14 अक्टूबर को आदेश में उल्लेख करते हुए कब्जा दिलाने हेतु दल गठित किया गया। 23 अक्टूबर को राजस्व निरीक्षण राजेन्द्र प्रसाद अरजरिया, दल प्रभारी एवं सदस्य आरआई बिजावर रामशरण शर्मा, महुआझाला पटवारी भागीरथ अहिरवार, लहर पटवारी मयंक वर्मा, एरोरा पटवारी परशुराम अहिरवार, कोटवार मुमताज खान मौके पर पहुंचे और पुलिस बल का इंतजार करने लगे। उसी समय अतिक्रमणकारी मौके पर आए और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए पटवारी मयंक वर्मा एवं अन्य पटवारियों के साथ लाठी-डण्डा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पीडि़त पटवारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी। अगले दिन 24 अक्टूबर को मप्र पटवारी संघ की तहसील शाखा ने बिजावर एसडीएम को ज्ञापन दिया। लेकिन जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तब पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। तीन दिवस में हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर जिले के समस्त पटवारी कार्य का बहिष्कार करते हुए आंदोलन करेंगे। ज्ञापन के दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष रामकुमार अवस्थी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अरविंद पटेल, जिला सचिव देवराज अहिरवार सहित संघ के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।