सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, पत्नी और बच्चा घायल
छतरपुर। पड़ोसी जिले के टीकमगढ़ के बसगुवां के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और पुत्र घायल हो गया था। घायलों को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल से छतरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचने तक युवक की मौत हो गई। मृतक की पत्नी और बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीकमगढ़ जिला अंतर्गत खरगापुर थाना क्षेत्र के ग्राम देरी का रहने वाला अरविंद पुत्र बाबूलाल आदिवासी उम्र 35 वर्ष अपनी 32 वर्षीय पत्नी श्रीमती भूरा आदिवासी और 13 वर्षीय पुत्र राहुल आदिवासी के साथ मऊरानीपुर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते में पलेना थाना क्षेत्र के ग्राम बसगुवां के पास एक तेज रफ्तार टैक्टर ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पलेरा के अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को छतरपुर रेफर कर दिया था। छतरपुर आते समय अरविंद आदिवसी ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी भूरा और पुत्र राहुल आदिवासी का छतरपुर में इलाज जारी है।