छतरपुर। सिविल लाइन थाना अंतर्गत पुराने पन्ना नाके के पास  शासन ने सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया है। अतिक्रमण हटाने के दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया और सड़क जाम करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम, तहसीलदार की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया लगातार चलने वाली प्रक्रिया है जहां भी अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिलती है वहां पहले तो लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी जाती है यदि वे स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते तो मजबूरन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाना पड़ता है। बताया जा रहा है कि पुराने पन्नानाके से रेडियो कॉलोनी के आसपास झुग्गीवासियों ने अतिक्रमण कर लिया था जिसे हटाया गया है।