लवकुशनगर। लवकुशनगर की बजाज एजेंसी पर बीते रोज दिनदहाड़े दो आरोपियों के द्वारा कट्टा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लवकुशनगर निवासी दो आरोपियों को लूटे गए माल और वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल के माध्यम से लवकुशनगर पहुंचकर कट्टा दिखाते हुए 20 हजार रूपए का मोबाइल, सोने की एक चैन सहित कुल एक लाख 20 हजार रूपए की संपत्ति लूट ली थी। आरोपी लूट की इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। आरोपियों ने बगमऊ निवासी एक 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 392 का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में एसडीओपी नवीन दुबे के निर्देश पर लवकुशनगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन, उपनिरीक्षक सतेन्द्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक जेपी अहिरवार, प्रधान आरक्षक महेन्द्र यादव, आरक्षक रमाकांत तिवारी की शानदार भूमिका रही।