छतरपुर। शुक्रवार को आरटीओ कार्यालय परिसर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया।
 आरटीओ कार्यालय में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने अपनी मां के साथ पौधरोपण किया। कार्यक्रम में उनकी पत्नि एवं पिता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर के समाजसेवी, गणमान्य नागरिकों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। कार्यक्रम का संयोजन नरेश एवं समाजसेवी शंकरलाल सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश अग्रवाल, डीडी तिवारी, संतोष कुमार गंगेले, पीएल गुप्ता, अरविंद बिंदुआ, नाथूराम साहू, दिल्लाराम अहिरवार, विपिन बिहारी खरे सहित आरटीओ कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।