छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंन नागदेवे सहित एसडीएम, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में एक पेड़ मां के नाम एवं हर मोड़ बरगद का पेड़ अभियान, फ्रूट फॉरेस्ट, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा में समस्त होम स्टे में रुकने वालों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता व्यवस्था के बेहतर प्रबंध कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा दुकानों में फायर सेफ्टी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रहे और गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने और कार्यवाही के निर्देश दिए।  
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत जिन ग्रामों में हर घर नल से जल पहुंचने लगा है। वहां से जल कर की वसूली करें। उन्होंने कहा मुनादी कराकर गांव के लोगों को जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तालाबों सहित अन्य जल स्त्रोतों के गहरीकरण होने से वॉटर लेबल में बढ़ोत्तरी होने का आंकलन करें। उन्होंने कहा बारिश के मौसम में पेजजल की समस्या नहीं हो। साथ ही जहां पानी जमा होतो है उसे खाली कराएं। जिससे मच्छरों न पनप सकें।
खाद की उपलब्धता बनाए रखने एवं वितरण व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश
कलेक्टर श्री जी.आर. ने मार्कफेट, नान, डीएसओ एवं कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में खाद वितरण की व्यवस्था बेहतर रहे और पर्याप्त खाद की उपलब्धता को बनाएं रखें। कलेक्टर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के बेहतर क्रियांवयन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बड़े एरिया को चिन्हित कर फू्रट फॉरेस्ट लगाएं और बड़े आकार के पौधों का रोपण करें। उन्होंने कहा पौध रोपण के बाद ड्रिप लगाएं और तार फेंसिंग करें। उन्होंने फ्रूट फोरेस्ट को टूरिज्म के दृष्टिगत पिकनिक स्पॉट की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में हर मोड़ बरगद का पेड़ अभियान में अधिकारियों को बरगद का पौधा रोपने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्री जी.आर. ने आरटीओ को स्कूलों की बसों के नियमानुसार संचालन सुनिश्चित कराने के लिए चैकिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 1 जुलाई से लागू हुए नए कानून की जानकारी सेमिनार आयोजित कर स्कूली बच्चों को दी जाए। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि सड़क पर जहां आवारा मवेशी बैठते है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर उन्हें गौशालाओं में शिफ्ट करें उन्होंने निर्देश दिए कि जो व्यक्ति पशुओं को खुला छोड़ेगा उन पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने चरनोई जमीन के संबंध में मॉनिटरिंग करते हुए उसमें घास लगवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अवैध गुटखा फैक्ट्रियों के संचालन पर प्रभावी रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर ने समस्त सीएमओ को निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर के पास दुकान न लगाई जाएं। साथ ही शहरों में सभी जर्जर भवनों को लिस्टेड करे पर जर्जर घोषित लिखवाए जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने 30 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने के कैंपेन चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर प्रगति की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने एयर एंबुलेंस की सुविधा पात्र आम नागरिकों मिल सके इसकी जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए।
50 दिवस से अधिक सीएम हेल्पलाइन लंबित रखने पर कार्यवाही के दिए
कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन समीक्षा में निर्देश दिए कि 50 दिवस से अधिक की एक भी लंबित शिकायतें नहीं रहे। उन्होंने बॉटम 3 को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा समयसीमा में शिकायतों को निराकरण नही करने पर एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी
कलेक्टर संदीप जी.आर. द्वारा टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीओ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द पथरौल, जिला अभियंता दूरभाष सीएस चौहानएवं राज्य वस्तु सेवाकर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।