जमानत पर रिहा हुईं सैक्स रैकेट में पकड़ी गई युवतियां
छतरपुर। गत रोज कोतवाली और महिला थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार पर कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया था। कोतवाली थाना में उक्त सैक्स रैकेट की सरगना संतोषी तिवारी के अलावा 6 युवतियों और 2 युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद सोमवार को युवक-युवतियों को एसडीएम न्यायालय छतरपुर में पेश किया गया, जहां से युवतियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है, जबकि दोनों युवकों को जेल भेजा गया है। वहीं सैक्स रैकेट की सरगना संतोषी तिवारी पर कोतवाली थाना में ही आबकारी अधिनियम के तहत पृथक से मामला दर्ज करते हुए उसे भी जेल भेजा गया है।