लवकुशनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम देवीखेड़ा से निकली उर्मिल नदी में चल रहे रेत कारोबार के वाहनों के निकलने से स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, जिसके चलते बीते रोज यहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। बताया गया है कि रेत से भरे वाहन किसानों के खेतों से निकल रहे हैं, जिसका किसानों द्वारा विरोध किया गया था और इसी बात पर रेत कारोबारी के गुंडे किसानों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। हालांकि सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए थे, जिस कारण से किसी तरह की घटना नहीं हुई है। पुलिस ने मौके से कुछ वाहनों को भी जप्त किया है।
देवीखेड़ा के किसानों ने बताया कि गांव के पास एक भाजपा नेता द्वारा रेत की खदान का संचालन किया जा रहा है। उक्त खदान से रेत ले जाने वाले भारी वाहन उनके खेतों से निकल रहे हैं, जिस कारण से उन्हें नुकसान हो रहा है। इसीके चलते उन्होंने विरोध किया था, जिस पर खदान संचालक के गुंडों ने विवाद शुरु कर दिया था। बताया गया है कि खेतों से वाहन निकलें इसके लिए किसान संबंधित मार्ग पर लेट गए थे, जिसके बाद गुंडे मारपीट पर उतारू हो गए। वहीं लवकुशनगर थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने बताया कि ग्राम देवीखेड़ा में विवाद की सूचना मिलते ही वे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर मिले ट्रक क्रमांक यूपी 70 एफटी 2237, एमपी 19 एच 5301, एमपी 19 एचआर 9527 और एमपी 20 बी 4981 को जब्त कर थाने में रखवाया गया है, जबकि एक ट्रक का चालक अपने वाहन सहित भागने में सफल हो गया था। जब्त वाहनों के विरुद्ध 3-3 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।
इनका कहना
देवीखेड़ा के किसानों द्वारा उनके खेतों से जबरन ट्रक निकाले जाने की शिकायत मिली थी, जिस पर पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। पुलिस टीम ने कुछ वाहनों को जब्त किया है, जिनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
नवीन दुबे, एसडीओपी, लवकुशनगर