छतरपुर। मातृ शक्ति को समर्पित एक अनूठे आयोजन के तहत संगम सेवालय और चरण पादुका समिति ने मातृ दिवस के अवसर पर शहर की सम्माननीय माताओं को उनके घर-घर जाकर सम्मानित किया। इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम में श्रीमती ज्ञान कुंवर परमार, सत्या कौर, बैनी बाई चौरसिया, कमला शर्मा, शकुंतला जैन और शांति दुबे सहित कई माताओं को सम्मानित किया गया।  
इस बार मातृ दिवस को केवल समारोह तक सीमित न रखते हुए दोनों संगठनों ने माताओं के घर पहुंचकर उनके त्याग, सेवा और वात्सल्य को सम्मान देने का संकल्प लिया। स्वयंसेवकों की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों में जाकर माताओं को पुष्पमाला, शॉल, नारियल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किए।  संगम सेवालय के विपिन अवस्थी ने कहा, माँ केवल परिवार की नहीं, पूरे समाज की आधारशिला होती हैं। उनका सम्मान करना एक सामाजिक कर्तव्य है। वहीं, चरण पादुका समिति की प्रमुख शंकरलाल सोनी ने बताया, हमारा प्रयास है कि माताओं को समाज में वह सम्मान मिले, जिसकी वे सच्ची हकदार हैं। हम हर वर्ष और अधिक माताओं तक पहुंचने का संकल्प लेते हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं की अदृश्य सेवाओं और योगदान के प्रति समाज में आभार और सम्मान की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में डॉ. आर.पी. गुप्ता, बहादुर सिंह परमार, डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. सुनील शर्मा, पुष्पेंद्र खरे, अवनेंद्र खरे, प्रकाश जैन, दिल्ला राम अहिरवार, करण सिंह, संजय शर्मा, आनंद शर्मा, सरदार बब्बू सिंह, एस.के. शर्मा, पंकज जैन, एस.एस. खरे, सरदार त्रिलोक सिंह, अरविंद जैन, सौरभ तिवारी, संजय बरसैया, मुन्ना भाई, महेश मुनिम और दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।  माताओं की आंखों में खुशी और गौरव के आंसू इस आयोजन की सफलता को दर्शाते हैं। संगम सेवालय और चरण पादुका समिति ने इस पहल को भविष्य में और विस्तार देने की योजना बनाई है।