संगम सेवालय ने श्यामजी नगर में किया पौधारोपण
छतरपुर। संगम सेवालय की टीम ट्री एम्बुलेंस ने रविवार को श्याम जी नगर कॉलोनी के पार्क में पौधरोपण किया। आज यहाँ पर कदम, गुलमोहर और आम के पौधे का रोपण किया गया और इन पौधों को ट्री गार्ड के द्वारा सुरक्षित किया गया। टीम के सदस्य दिल्लाराम ने बताया कि हमारी टीम बरसात के मौसम में पौधारोपण करती है और पूरे वर्ष उनकी देखभाल करती है जिससे पौधे पूरी तरह विकसित हो जाते हैं। आज पौधरोपण के समय विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, सुरेंद्र चौरसिया, ऋषभ चौरसिया, दशरथ असाटी, ममता असाटी, आशा खरे, प्रभास खरे, नन्दनी श्रीवास्तव, रजनीकांत,उषा सक्सेना, पाठकजी, अनामिका, अंशिता असाटी, गौतम, आकाश, अनाया उपस्थित रहे।