छतरपुर। संगम सेवालय के द्वारा आज डाक खाने चौराहे पर दो दिवसीय हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा हाथ से निर्मित सामग्री बंधन बार ए लटकन ए दिया भगवान के आसन रजाई . गद्दा खटिया माला आदि रखा गया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ डॉण् कपिल खुराना जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर विपिन अवस्थी अंजू अवस्थी अजय गुप्ता जीए शंकर लाल सोनीप्रकाश चन्द्र जैन रफत खान कुणाल त्रिपाठी डी के साहू गौरव गोस्वामी दिल्ला राम अहिरवार नीतू सिंह अंजना साहू सत्य प्रकाश गुप्ताए सुदीप सिंह उपस्थित रहे ।
संगम सेवालय की संचालिका अंजू अवस्थी ने बताया कि लॉक डाउन के समय हमने महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई सेंटर खोला था उन महिलाओं के द्वारा जो सामग्री बनाई जाती है उसकी प्रदर्शनी हम लोगों के द्वारा आज लगाई गई है और इससे जो भी आमदनी होगी वह इन सभी महिलाओं को दी जायेगी जिससे वो अपनी दिवाली मना सके।