छतरपुर। स्थानीय पुरानी गल्लामण्डी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सियाराम गुप्ता (प्रांत प्रमुख सरस्वती शिक्षा परिषद) की अध्यक्षता, हरीराम  तिवारी मुख्य अतिथि (विभाग समन्वयक स.शि.प.), मणिकांत विशिष्ट अतिथि (जिला सचिव), मंजू नीरज भार्गव (पार्षद) की उपस्थिति में शिशु नगरी कार्यक्रम पूर्ण हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
संस्था मीडिया प्रभारी धर्मेश मानव ने जानकारी देते हुये बताया कि परिषद की योजनानुसार सम्पूर्ण महाकौशल प्रांत में शिशु नगरी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज 02 दिसम्बर को विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम शिशु विभाग के नन्हे मुन्हे भैया-बहिनों द्वारा प्रस्तुत किये गये। विद्यालय में आये हुये शिशुओं और उनकी माताओं की गतिविधि आधारित प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। कार्यक्रम में प्रांत प्रमुख  सियाराम गुप्ता ने शिशु मंदिर योजना के अंतर्गत शिशुओं के विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कौशल को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में छत्रसाल बाल कल्याण समिति के व्यवस्थापक विनोद टिकरया, घनश्यामदास गुप्ता, मंजूषा खरे, निधि रूसिया, कमला गुप्ता, सुमन खरया के अलावा गल्लामण्डी क्षेत्र की अन्य जागरूक सामाजिक महिलाएं भी कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित रहीं। आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य कृष्ण कांत खरे एवं कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ आचार्य धीरेन्द्र सिंह घोष द्वारा किया गया।