बड़ामलहरा। सिविल अस्पताल बड़ामलहरा में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली तब उजागर हुई जब एसडीएम आयुष जैन ने शुक्रवार को अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को एक्सपायरी दवाएं वितरित किए जाने की जानकारी सामने आई, जिस पर एसडीएम ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं में लापरवाही पाए जाने पर भी गहरी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के बाद एसडीएम आयुष जैन ने बताया कि सिविल अस्पताल में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाएं दी जा रही थीं, जो स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ है। इसके अलावा डॉक्टरों द्वारा मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर से दवाएं खरीदने के लिए पर्चे दिए जा रहे हैं, जो सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में न तो ओपीडी काउंटर पर टीन शेड है और न ही पेयजल की समुचित व्यवस्था। वाटर कूलर बंद मिला और इंजेक्शन रखने के लिए आवश्यक फ्रीजर भी बंद स्थिति में पाया गया। स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने मौके पर मौजूद डॉक्टरों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जिम्मेदारों को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर जिला कलेक्टर को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्तावित करने की बात भी कही है। एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है और आने वाले दिनों में इस पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।