छतरपुर। जिला सेन समाज द्वारा महल रोड स्थित गणेश मंदिर में हिन्दू नववर्ष के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेन समाज के अध्यक्ष हेमराज वर्मा ने कहा कि यह केवल नववर्ष का आरंभ नहीं है बल्कि प्रकृति और सनातन संस्कृति के साथ उत्सव मनाने का पर्व है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। तदोपरांत आगामी रामनवमीं पर्व के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेन समाज शोभायात्रा और राम भक्तों का भव्य स्वागत करेगा और इसके लिए समाज द्वारा विशाल स्वागत द्वार बनाया जाएगा। बैठक में महासचिव राजेंद्र सेन, नंदकिशोर ओमर, हरचरन सेन, लल्लू लाल सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल रहे।