छतरपुर। मानसिक रोगियों के सेवक डॉ. संजय शर्मा द्वारा की जा रही सेवा की सराहना करते हुए निरंतर विभिन्न मंचों से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ. संजय शर्मा को ग्राम पंचायत ईशानगर और समग्र बुंदेलखंड विकास मंच द्वारा सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत ईशानगर और समग्र बुंदेलखंड विकास मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्टेट डायरेक्टर विष्णु पांडे, ग्राम पंचायत ईशानगर की सरपंच निधि मिश्रा, समग्र बुंदेलखंड विकास मंच के अध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा और बड़ामलहरा के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजीत चतुर्वेदी रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी प्रसाद गुप्त किंकर एवं डॉ रमेश रिछरिया ने किया।
अपने उद्बोधन में समग्र बुंदेलखंड विकास मंच के अध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा ने मानसिक रोगियों के सेवक डॉ. संजय शर्मा के सेवा कार्यों की तारीफ की। इसके साथ उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं ग्राम पंचायत ईशानगर की प्रतिभाओं को समग्र बुंदेलखंड विकास मंच द्वारा सम्मान किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्टेट डायरेक्टर विष्णु पांडे ने नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने की अपील ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से की। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से क्या-क्या किया जा सकता है। बड़ामलहरा के पूर्व प्राचार्य डॉ. अजीत चतुर्वेदी ने कहा हम भी छोटे से गांव से निकले हुए हैं, जेपी मिश्रा भी एक छोटे से गांव के ही हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे से पढ़ाई पूरी करके कुछ कर दिखाने का जज्बा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अधिक होता है। सम्माने के प्रति अभार व्यक्त करते हुए खास मेहमान डॉ. संजय शर्मा ने कहा कि उन्होंने कोई भी सेवा कार्य किसी पुरस्कार या सम्मान की लालसा से नहीं किया है लेकिन विभिन्न मंचों से मिले सम्मान ने उनका हौसला बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी बिना किसी आशा और प्रतिफल की उम्मीद के सेवा करते रहेंगे। डॉ. शर्मा ने उपस्थित लोगों से नशे से दूर रहने, अपने मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने, ईमानदारी से कार्य करने की आवाहन किया। इस मौके पर पवन चौबे, ग्राम पंचायत के सभी पंच सदस्य, ईशानगर पंचायत के सचिव संतोष शुक्ला, नव साहित्य एवं संस्कृति परिषद ईसानगर के अध्यक्ष हरीश मिश्रा, ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समग्र विकास बुंदेलखंड मंच की ओर से अन्य लोगों का भी सम्मान किया गया। आभार ईसानगर पंचायत की सरपंच श्रीमती निधि जलज मिश्रा ने व्यक्त किया।