छतरपुर। नगर पालिका में पदस्थ संविदा कर्मचारी ने चार लोगों से दुकान देने के बदले मोटी रकम वसूली और फर्जी रसीदें दे दीं। इस पूरे प्रकरण का भण्डाफोड़ तब हुआ जब पैसे चुकाने वाले दुकान लेने नगर पालिका पहुंच गए। नपा की राजस्व शाखा से ज्ञात हुआ कि दुकानें पहले से ही किसी को आवंटित हैं इसलिए नए सिरे से आवंटन नहीं होना। मामला सामने आते ही नगर पालिका ने कर्मचारी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। वहीं दूसरी ओर कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया है।
कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि नपा के संविदा कर्मचारी रहे अमन खरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 के तहत मुकदमा कायम किया गया है। पैसे देकर दुकान लेने वाले मनोज कुमार जैन ने कोतवाली में इस संबंध में शिकायत की थी। कर्मचारी अमन जैन द्वारा दी गई रसीदों को कोतवाली में सबूत के तौर पर प्रस्तुत किया गया जिस पर मुकदमा हुआ है। इस धोखाधड़ी के मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्यवाही की गुंजाइश बनी है। वहीं कर्मचारी के खिलाफ और भी एफआईआर हो सकती हैं।
इनका कहना-
इस संबंध में शिकायत आने के बाद अमन खरे की सेवाएं समाप्त कर दी गई है साथ ही मामले की जांच भी कराई जा रही है जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराए जाने के लिए संबंधित थाना को आवेदन प्रेषित किया जाएगा।
माधुरी शर्मा, सीएमओ, नपा, छतरपुर