संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस ने की पौधों की देखरेख
छतरपुर। संगम सेवालय की टीम ट्री एम्बुलेंस टीम के द्वारा न्यू कॉलोनी में अपने द्वारा तैयार किए गए संगम पार्क में पौधों की देखभाल की। सबसे पहले यहाँ पर उग आए खरपतवार की सफाई की गई उसके बाद पौधों की गुडाई करके उनमें पानी डाला गया।
संगम सेवालय के सदस्य दीपू चतुर्वेदी ने बताया कि हमारी टीम ने पिछले साल न्यू कॉलोनी में इस जगह पर बने कचरा स्थल को साफ करके यहाँ जाली लगाकर एक संगम पार्क का निर्माण कर 55 पौधों का एक अर्बन फॉरेस्ट बनाया था। पौधों की लगातार देखरेख के कारण सभी पौधे विकसित होकर लगभग 6 फ़ीट के हो गए हैं। टीम का मुख्य उद्देश्य शहर को हरा भरा बनाना है। आज विपिन अवस्थी, प्रकाश जैन, अनंतराम चौबे, दिल्लाराम अहिरवार, धीरज पटेल, दीपू चतुर्वेदी, प्रमोद रैकवार, जीतेंद्र शर्मा, गौतम विश्वकर्मा उपस्थित रहे।