छतरपुर। हाल ही में मींस कम मेरिट में सफल हुए प्रतिभागियों की सूची जारी की गई है। जारी सूची में सीएम राइज के सात विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। सफल प्रतिभागियों को शासन की ओर से छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह परीक्षा कक्षा आठवीं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के लिए कराई गई थी।
शहर के छत्रसाल नगर में स्थित सीएम राइज मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के उपप्राचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मींस कम मेरिट की सूची में उनके विद्यालय के सात विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। सफल प्रतिभागियों में अनन्या सेन, नरेश कुशवाहा, आकृति सतनामी, भारती अग्रवाल, युवराज पाठक, पूर्वांशी द्विवेदी एवं दिव्यांश मिश्रा शामिल है। इन सफल प्रतिभागियों को कक्षा 9 से 12वीं तक हर वर्ष 12 हजार रुपये बतौर छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। उप प्राचार्य श्री शर्मा ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार जैन के प्रयासों को सराहा