बकस्वाहा सांदीपनी सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य का शर्मनाक कारनामा

विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा
कमिश्नर ने संज्ञान में लिया मामला, कलेक्टर ने कराई जांच
छतरपुर। शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकस्वाहा के प्राचार्य का शर्मनाक कारनामा सामने आया है। दरअसल उक्त विद्यालय के बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगा पाया गया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस सनसनीखेज मामले ने स्कूल प्रशासन और प्राचार्य की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि प्राचार्य ने बच्चों के आपत्तिजनक वीडियो बनाने की मंशा से यह कदम उठाया, जिससे अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है। बहरहाल कमिश्नर ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं कलेक्टर ने तत्काल बकस्वाहा तहसीलदार को मौके पर भेजकर जांच कराई है। इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी ने भी प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस भेजकर तुरंत जवाब मांगा है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिकक मंगलवार को शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकस्वाहा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूल के बालक शौचालय में सीसीटीवी कैमरा लगा दिखा रहा है। जैसे ही यह मामला कमिश्नर अनिल सुचारी के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल को जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जैसवाल ने बकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे को प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर भेजा, जहां जांच में बाथरूम के अंदर वास्तव में सीसीटीवी कैमरा लगा पाया गया, हालांकि मामला उजागर होने के बाद किसी ने आनन-फानन में कैमरे के वायर काट दिए थे। जांच प्रतिवेदन में इस तथ्य का स्पष्ट उल्लेख किया गया है। गौरतलब है कि प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार पर न केवल नियमों की अवहेलना का आरोप है, बल्कि उनकी मंशा पर भी सवाल उठ रहे हैं। शौचालय जैसे निजी स्थान में कैमरा लगाना न केवल गोपनीयता का उल्लंघन है, बल्कि यह बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है। स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्य ने यह कदम जानबूझकर उठाया, जिसके पीछे उनकी अनैतिक मंशा हो सकती है। स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह का कृत्य न केवल प्राचार्य की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है, बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर आघात है। बहरहाल जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने तक कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यदि प्राचार्य का जवाब असंतोषजनक रहा तो निलंबन और आपराधिक जांच की संभावना है। साथ ही, स्कूल में अन्य संभावित अनियमितताओं की भी जांच की मांग उठ रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस भेजकर मांगा जवाब
वहीं कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार को 8 जुलाई 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया। नोटिस (पत्र क्रमांक 6284/स्था.1/का.व.सू.पत्र/2025) में स्पष्ट किया गया कि शौचालय में कैमरा लगाना नियमों के खिलाफ है। प्राचार्य से पूछा गया कि किसके आदेश से कैमरा लगवाया गया और उन्हें उसी दिन अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि प्राचार्य का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया या समय पर जवाब नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की है, लेकिन अभिभावकों का कहना है कि केवल नोटिस पर्याप्त नहीं, प्राचार्य को तत्काल निलंबित कर आपराधिक जांच शुरू की जानी चाहिए। जारी नोटिस में कहा गया है कि - आपके द्वारा संस्था के शौचालयों में कैमरा लगाए गए हैं, जो नियमों के प्रतिकूल है। शौचालय में कैमरा किसके आदेश से लगवाए गए? आप आज ही अपना प्रतिवाद प्रस्तुत करें, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा, जिसका उत्तरदायित्व आपका होगा।
प्राचार्य का दावा: बाथरूम में लगाए गए हैं डमी सीसीटीवी
इस मामले में प्राचार्य राजेंद्र कुमार ताम्रकार ने बकस्वाहा के शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाथरूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने के विवाद पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष बालक शौचालय में नए उपकरण लगाए गए थे, लेकिन बच्चों ने तोडफ़ोड़ की। इसे रोकने के लिए डमी कैमरे लगाए गए ताकि बच्चों में डर बना रहे और शौचालय की संपत्ति सुरक्षित रहे। ताम्रकार ने दावा किया कि इस कदम से सकारात्मक परिणाम मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीवीआर में केवल 16 कैमरों की रिकॉर्डिंग है, जिसमें बाथरूम का कैमरा शामिल नहीं है, और जांच के लिए डीवीआर उपलब्ध है।
बकस्वाहा तहसीलदार ने कहा- बालक शौचालय में मिले कैमरे, वायर कनेक्शन गायब
बकस्वाहा तहसीलदार भरत पांडे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शासकीय सांदीपनी सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जांच की गई। जांच दल ने प्रथम और द्वितीय तल के बालक शौचालयों में कैमरे पाए गए हैं लेकिन इनका वायर कनेक्शन नहीं मिला। तहसीलदार ने कहा कि मामले की जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई जांच निष्कर्षों के आधार पर होगी।