पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से किया था निकाह

युवती ने दूसरे पति पर लगाए प्रताडऩा के आरोप, पुलिस से की शिकायत
छतरपुर। जिले के मातगुवां थाना क्षेत्र के एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पत्नी को प्रताडि़त किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसने अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी से विवाह किया था जो कि अब उसे बेतहाशा प्रताडऩा दे रहा है। युवती के अनुसार युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसका तलाक कराया, इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और बाद में निकाह किया। गुरुवार को पीडि़त युवती करीब 14 किलोमीटर पैदल चलकर जिला मुख्यालय पर पहुंची, जहां कोतवाली थाना में उसने शिकायत दर्ज कराई है।
यह है मामला
जबलपुर निवासी 28 वर्षीय पीडि़ता ने बताया कि उसकी पहली शादी 2015 में दमोह के कुलुआ गांव में हुई थी। पति बीड़ी कंपनी में ठेकेदार था और वह स्वयं जबलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी करती थी। उनके दो बच्चे, 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी थी। 13 दिसंबर 2023 को मातगुवां में छोटे भाई की शादी के दौरान उसकी मुलाकात खुद को समीर तिवारी बताने वाले युवक से हुई थी। यहीं से उसकी समीर के साथ बातचीत शुरु हुई और आगे जाकर दोनों में प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। कुछ समय बाद समीर ने बताया कि वह समीर तिवारी नहीं, बल्कि समीर खान है लेकिन पीडि़ता के मुताबिक तब तक वह समीर के प्रेमजाल में फंस चुकी थी। समीर ने ही उसे पहले पति से तलाक दिलवाया और अगस्त 2023 में जटाशंकर धाम ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। पीडि़ता के अनुसार शुरुआत में समीर ने उसके धर्म का सम्मान करने और मांस खाना छोडऩे का वादा किया था, जिसके चलते उसने 13 दिसंबर 2024 को काजी के जरिए समीर के साथ निकाह भी कर लिया। निकाह के कुछ ही दिनों बाद समीर ने अपना असली रंग दिखाना शुरु किया। वह न केवल पीडि़ता को मारने-पीटने लगा बल्कि उस पर जबरन मांस खाने का दबाव और पूजा-पाठ पर रोक भी लगाने लगा। पीडि़ता ने बताया कि जब उसने प्रताडऩा का विरोध किया तो समीर ने उसे काटकर नदी में फेंकने की धमकी दी, उसकी कमाई के 3 लाख रुपये और जेवर भी छीन लिए। गत 26 अप्रैल को उसे मातगुवां स्थित घर के एक कमरे में बंद कर दिया गया। गुरुवार की सुबह वह किसी तरह कमरे से निकली और नंगे पैर 14 किलोमीटर पैदल चलकर छतरपुर के छत्रसाल चौराहे पहुंची। वहां रोते हुए बैठी थी, तभी स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। डायल 100 ने उसे सिटी कोतवाली पहुंचाया, जहां उसने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इनका कहना
पीडि़ता ने समीर खान पर मारपीट, प्रताडऩा, धमकी और आर्थिक शोषण के आरोप लगाए हैं। उसने बताया है कि समीर दूसरी शादी की धमकी भी देता था। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अरविंद दांगी, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली, छतरपुर