शादियों के इस सीजन में खूब बजेगी शहनाई, बाजार में बिखरी रौनक, विवाहघरों की बुकिंग जारी
छतरपुर। 23 नवंबर से शुरू हुए शादी के इस सीजन में जमकर शादियां होने वाली हैं और इससे सभी प्रकार के व्यवसाय बढऩे की उम्मीद है। जहां एक ओर बाजार में रौनक दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर के विवाह घरों की बुकिंग फुल बताई जा रही है। बाजार में व्यापारियों ने भी तैयारियां कर ली हैं ताकि वे अपने ग्राहकों सभी प्रकार की वस्तुएं समय पर उपलब्ध करा सकें। शहर के तकरीबन सभी विवाहघरों में बुकिंग आ रही हैं। इसके अलावा एक वर्ग ऐसा भी है जो अपने घरों से वैवाहिक कार्य करने वाला है।
शालीमार गार्डन के संचालक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पास नवंबर माह की 3 बुकिंग हैं तथा कुछ बुकिंग दिसंबर माह की भी हैं। उन्होंने बताया कि चूंकि इन दिनों चुनावी माहौल है जिसके चलते राजनेताओं और शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने समारोह जनवरी के बाद करने निर्णय लिया है जिस कारण से इस सीजन में सिर्फ आम लोगों के घरों पर वैवाहिक समारोह हो रहे हैं।
व्यापारी बोले- बाजार में पहुंच रही उम्मीद से ज्यादा भीड़
शहर के मुख्य बाजार में दुकान संचालित करने वाले व्यापारी अखिलेश मातेले बताते हैं कि शादियों का सीजन आते ही बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। उन्हें जितनी उम्मीद थी उससे कहीं ज्यादा भीड़ बाजार में आ रही है। ज्यादातर लोग शादियों की तैयारियों की खरीददारी करने बाजार आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद से ही यह सिलसिला शुरू हो गया था जो लगातार बढ़ रहा है और व्यापारी वर्ग इससे काफी खुश है।
16 दिसंबर से 16 जनवरी तक नहीं है कोई मुहूर्त
शादियों के मुहूर्त के संबंध में पं. कृपाशंकर शास्त्री जी ने बताया कि कार्तिक माह में होने वाली देवउठनी एकादशी के बाद से हिंदु समाज में शादियां प्रारंभ हो जाती हैं। इस वर्ष 23 नवंबर से 16 दिसंबर तक विभिन्न तिथियों में शादियों के मुहूर्त हैं लेकिन 16 दिसंबर से 16 जनवरी तक कोई मुहूर्त नहीं है जिस कारण से एक महीने तक कोई वैवाहिक समारोह नहीं होगा। इसके बाद 16 जनवरी से पुन: शादियों के मुहूर्त हैं और इसके बाद 13 मार्च तक विवाह होंगे।