हंसी की फुहारों से गर्मी में मिलेगी राहत] शुक्रवार से शुरू होगा तीन दिवसीय छतरपुर थियेटर फेस्टिवल

छतरपुर। जिले में रंगमंच की गतिविधियों को बढ़ावा देने और कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन छतरपुर ने तीन वर्ष पहले छतरपुर थियेटर फेस्टिवल की शुरुवात की थी।जिला पर्यटन,पुरातत्व,संस्कृति परिषद के माध्यम से लगातार यह आयोजन होता चला आ रहा है जिसमें बाहर की टीमों और स्थानीय कलाकार नाट्य प्रस्तुतियां देते हैं। खनाद नाट्य मंच के तत्वावधान में फेस्टिवल का आयोजन ऑडिटोरियम में 11 से 13 अप्रैल तक होगा।
मेटा पुरस्कार प्राप्त नाटक का होगा मंचन
छतरपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी शिवेन्द्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव में पहले दिन प्रसिद्ध अभिनेता गोविंद नामदेव के ग्रुप का नाटक जवानी बनाम बुढ़ापा का मंचन होगा। भरपूर हास्य से भरे इस नाटक में आपको 80 के दशक की झलक देखने को मिलेगी। दूसरे दिन शंखनाद नाट्य मंच के कलाकारों की प्रस्तुति द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कंपनी मंचित होगा जिसमें एक टेलर मास्टर ड्रामा कंपनी खोलने का निर्णय लेते हैं और आसपास के लोगों से एक्टिंग कराते हैं। इस प्रक्रिया में जो गड़बड़ होती है वो जबरदस्त हास्य पैदा करती है। फेस्टिवल का तीसरा नाटक प्रसिद्ध कथाकार विजयदान देथा की कहानी पर आधारित स्वांग शैली का बुंदेली नाटक है जिसे जबलपुर की टीम करेगी। हाल ही में इस नाटक को थियेटर का प्रसिद्ध मेटा पुरस्कार भी मिला है। शंखनाद नाट्य मंच के अभिदीप सुहाने और सर्वेश खरे ने बताया कि बैठक व्यवस्था के लिए पास की व्यवस्था है जिससे लोग सही समय पर आकर स्थान ग्रहण करके नाटकों का आनंद ले सकें। नाटक किशोर सागर रोड स्थित ऑडिटोरियम में शाम ठीक सात बजे से होंगे। दर्शकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।