कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुरण शुरु

छतरपुर। जिला मुख्यालय से जुड़े सौंरा के हनुमान मंदिर में एक सप्ताह तक श्रीमद्भागवत महापुराण का वाचन होगा। बुधवार को कलश यात्रा निकालकर इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। आचार्य अंबरीश चतुर्वेदी ने बताया कि हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुरण एवं शिवार्चन का साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कथाव्यास के रूप में 11 वर्षीय बाल-व्यास सुश्री रिद्धेश्वरी देवी कथा का रसपान कराएंगी। मंदिर की पुजारी प्रेमचंद द्विवेदी यह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करवा रहे हैं।