छतरपुर। गुरुवार की शाम करीब पौने 6 बजे खजुराहो से कुरुक्षेत्र जाने वाली ट्रेन नंबर 11841 का 135270 स्लीपर कोच डिब्बा पटरी से उतर गया। बताया गया है कि उक्त खाली गाड़ी खजुराहो रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगने जा रही थी तभी ट्रेन के बीच से एक डिब्बा पटरी से उतर गया। रेलवे अधिकारी के अधिकारी मामले की जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं।
बताया गया है कि यह ट्रेन खजुराहो से 6.35 बजे चलती है लेकिन बीती रात डिब्बा पटरी से उतरने के कारण देर रात तक ट्रेन खजुराहो स्टेशन पर ही खड़ी रही और यात्रियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ी। गनीमत रही कि ट्रेन लगाते समय डिब्बा पटरी से उतरा, यदि चलती ट्रेन में यह हादसा होता तो जनहानि भी हो सकती थी। घटना को लेकर झांसी मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन जब प्लेटफार्म पर लगाई जा रही थी तब एक डिब्बा पटरी से उतर गया, यह कैसे  हुआ इसकी जांच हो रही है।