छतरपुर। नगर परिषद् लवकुशनगर अध्यक्ष जीतेंद्र खटीक  एवं नगरपालिका सीएमओ महादेव प्रसाद अवस्थी ने स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत नगर के मध्य स्थित सर्राफ सागर तालाब में सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर मनीष शुक्ला एवं सीता तिवारी ने झाड़ू से तालाब के घाटों की सफाई कर श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आत्मनिर्भर समिति वार्ड न.11 एवं 12 के अध्यक्ष पंकज चौबे, राजू चौबे, पार्षद वीरेंद्र नामदेव, रामू यादव, अंजुल रिछारिया, प्रिंश मिश्रा, मोंटी उफऱ् महेश अवस्थी, डीडी प्रजापति, भूपेन्द्र सिंह परिहार ने तालाब की सीढिय़ों का कचरा भरकर नगर पालिका के वाहन में डाला। इस अवसर पर एक ट्राली कचरा भरकर कचरा प्रसंस्करण केंद्र भेजा गया।
कचरा रहित शहर की बनाई रणनीति
तालाब की सफाई के बाद कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ  पूर्व सीएमओ डी.डी. तिवारी ने नगर पालिका कार्यालय में आयोजित स्वच्छता सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है। उन्हें इस संबध में सम्पूर्ण नगर को कचरा रहित बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में गीला एवं सूखा कचरा स्त्रोत स्थल पर प्रथक- प्रथक कराना होगा। गीले कचरे से होम कम्पोस्टिंग एवं थ्री आर सिद्धांत को बढ़ावा देना, नगर परिषद् में आयोजित ब्राण्ड एम्बेसडर एवं अन्य समाजसेवियों ने लवकुशनगर को सबसे स्वच्छ शहर बनाने हेतु निर्णय लिए जिसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में सप्ताह में एक दिन सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम नागरिकों के सहयोग से चलाया जायेगा।  मैरिज हाउस एवं होटल में प्लास्टिक डिस्पोजल के स्थान पर स्टील एवं चीनी मिटटी के बर्तनो का उपयोग किया जायेगा। इसके साथ ही प्रत्येक वार्ड में कपड़े के थेलो  का उपयोग अनिवार्य किया जायेगा। नगर परिषद् द्वारा पुराने कपडे के थेले स्व सहायता समूह के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर शीतेंद्र कुमार शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।