प्रदेशाध्यक्ष ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात, आंदोलन की चेतावनी
नौगांव। क्षेत्र के बिलहरी गांव में छात्र पंकज प्रजापति की गोली मारकर हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) ने कड़ा रुख अपनाया है। शुक्रवार को सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव बिलहरी के कुम्हार टोली निवासी मृतक छात्र पंकज प्रजापति के परिवार से मुलाकात की। इस दौरान पंकज की दादी और पिता से बातचीत में परिवार का दुख देखकर वे भावुक हो गए। डॉ. यादव ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर वे परिवार से मिलने आए हैं और पार्टी हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने छतरपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को चिंताजनक बताया और आरोप लगाया कि पुलिस फरियादियों पर ही मुकदमे दर्ज कर रही है, जो सरासर गलत है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की, तो सपा सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होगी। डॉ. यादव ने कहा कि वे शनिवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) छतरपुर से मुलाकात करेंगे और जरूरत पड़ी तो डीजीपी से भी बात करेंगे। उन्होंने मांग की कि पंकज के परिवार को सुरक्षा, एक सदस्य को नौकरी और बाकी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला अध्यक्ष कपूर सिंह, पूर्व विधायक आरडी प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य मोहन सिंह, महेश परमवीर सिंह सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।