एसपी ने लवकुशनगर अनुभाग के थानों एवं चौकियों का किया निरीक्षण
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत निरंतर भ्रमण कर आम जनमानस की समस्याओं को जानने हेतु एवं भय मुक्त परिवेश के एहसास हेतु जन संवाद किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभाग लवकुशनगर क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है। थाना जुझारनगर के कस्बा बारीगढ़ में पैदल भ्रमण करते हुए नगर वासियों से जनसंवाद किया गया, उसके पश्चात थाना गौरिहार में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। थाना गौरिहार का निरीक्षण उपरांत चौकी पहरा भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए। तत्पश्चात विगत रात्रि में चौकी पठा थाना लवकुश नगर का निरीक्षण किया गया, पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से वार्तालाप की।
आज पुलिस अधीक्षक ने चंदला कस्बे में पहुंचकर प्रात: भ्रमण कर नगर वासियों से संवाद किया, उसके पश्चात थाना चंदला का निरीक्षण किया गया, थाने के लंबित मर्ग, लंबित गंभीर अपराध, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों सहित अन्य शिकायत की समीक्षा की गई एवं निकाल हेतु निर्देशित किया गया। थानों के भवन, उपकरण, संसाधनों का भी निरीक्षण किया गया। आवश्यक रखरखाव हेतु थाना प्रभारी को निर्देश दिए।
निरीक्षण पश्चात थाना चंदला परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र वासियों से जन संवाद कर समस्याएं जानी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर अपराध जैसे मनी फ्रॉड, सेक्सटॉर्सन इत्यादि से बचाव हेतु उपाय बताए गए साथ ही जनमानस से अपने बच्चों एवं परिजनों को भी साइबर फ्रॉड से बचाव एवं सजग रहने हेतु समझाइस देने की सलाह दी गई। पुलिस अधीक्षक एवं उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा संपर्क नंबर साझा किए गए क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों की सूचना हेतु शीघ्र सूचित करने हेतु कहा गया।
पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने थाना प्रभारी चंदला को नशे एवं अवैध हथियारों, क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग कर रहे आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी बछौन थाना चंदला, चौकी अकटौंहा थाना लवकुशनगर मे भी भ्रमण कर जन संवाद किया गया। संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
थाना एवं चौकी क्षेत्र मे प्रात: भ्रमण एवं पुलिस थाना चंदला में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे, थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, थाने में तैनात पुलिस बल, मीडिया बंधु, नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।