एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन अटैच, दिए जांच के निर्देश

छतरपुर। खजुराहो थाना पुलिस द्वारा एक सफाईकर्मी के साथ कथित तौर पर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेकर खजुराहो थाना के दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है, साथ ही मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीडियो गत 18 जुलाई का बताया गया है, जिसमें खजुराहो थाना पुलिस के दो पुलिसकर्मी एक सफाई कर्मी को जबरन कार में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि सफाई कर्मी पुलिस के सामने से तेज रफ्तार में बुलेट चलाकर निकला था, जिसके बाद पुलिस ने उसे घर से गिरफ्तार किया। पुलिस पर आरोप है कि उनके द्वारा सफाईकर्मी के साथ थाने के भीतर बेरहमी से मारपीट की गई है। सफाई कर्मी के शरीर पर गंभीर मारपीट के निशान भी हैं। बताया गया है कि घटना दिनांक को खजुराहो थाना प्रभारी अवकाश पर थे। पुलिस अधीक्षक ने वीडियो को संज्ञान में लेकर खजुराहो थाना में पदस्थ आरक्षक मयंक और एएसआई शमीम को लाइन अटैच किया है, साथ ही मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। अवकाश से वापिस लौटने के बाद खजुराहो थाना प्रभारी अतुल दीक्षित अपनी जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे।