ट्रक से टकराई तेज रफ्तार स्कूटी, तीन युवकों की दर्दनाक मौत
बमीठा/चंद्रनगर। बमीठा थाना क्षेत्र की चंद्रनगर चौकी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात छतरपुर से पन्ना की ओर जा रहे तेज रफ्तार स्कूटी सवार तीन युवक टौरिया टेक के समीप एक ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त कराई है। क्षतिग्रस्त स्कूटी से पुलिस को कुछ नशीले पदार्थ मिले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक सुनील रैकवार (25 वर्ष), नीरज उर्फ गोलू रैकवार (17 वर्ष) एवं लक्ष्मण कुशवाहा (25 वर्ष) पन्ना शहर के नारंगीबाग पुरूषोत्तमपुर के निवासी हैं, जो रात करीब डेढ़ बजे काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर छतरपुर से पन्ना जा रहे थे। इसी बीच टौरियाटेक के समीप उनकी स्कूटी ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1408 से टकरा गई। चूंकि घटना के वक्त स्कूटी तेज रफ्तार में थी, जिस कारण से तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया है कि ट्रक चालक चाय पीने के लिए ढाबे पर रुक रहा था और ट्रक को साईड में लगा रहा था तभी स्कूटी, ट्रक से टकराई। ढाबा संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उनके परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि युवकों की क्षतिग्रस्त स्कूटी से नशीले पदार्थ मिले हैं, जिससे आशंका है कि घटना के वक्त मृतक नशे में थे। मंगलवार की सुबह पुलिस अधीक्षक अगम जैन भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बमीठा पुलिस को मामले की विवेचना करने के निर्देश दिए हैं
इनका कहना
चंद्रनगर चौकी क्षेत्र में टौरियाटेक के समीप दुर्घटना हुई है। स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, तीनों पन्ना जिले के रहने वाले हैं। बमीठा पुलिस को मामले की विवेचना करने और संबंधित मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
अगम जैन, पुलिस अधीक्षक, छतरपुर