छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग एवं भवन, सीएम राइज, एनएचएआई, आरडीसी, आरईएस (ग्रामीण यांत्रिकि सेवा), जल संसाधन विभागों के निर्माण कार्यों कि समीक्षा की गई। बैठक में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने पीडब्ल्यूडी विभाग अन्तर्गत चल रहे सड़क  निर्माण कार्यों की जानकरी लेते हुए विगत माह तक की स्थिति की समीक्षा की एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में कमी की शिकायतें न आने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रगतिरत कार्यों में गति बढ़ाते हुए समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदार यदि कार्य पूर्ण नहीं कर रहे हैं तो पेनाल्टी अधिरोपित करें।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग भवन अन्तर्गत 21 प्रगतिरत कार्यों एवं 3 अप्रारम्भ कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है उनका भूमि पूजन कराएं। उन्होंने महाराजपुर में 30 विस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के निर्माण कार्य में धीमी गति होने पर लोक निर्माण विभाग भवन के एसडीओ एस.के. पांडे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही खर्रोही में हाई स्कूल निर्माण का कार्य नीव स्तर पर प्रगतिरत है जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की एवं कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने म.प्र. भवन विकास निगम विभाग अन्तर्गत बनाई जा रहे सीएम राइज स्कूल बिल्डिंग के निर्माण कार्यों एवं उनके वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी ली एवं कार्य को दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक सूची बनाकर मजदूरों की आवश्यकता की जानकारी एवं कितना समय लगेगा भेजने के निर्देश देते हुए राजनगर स्ट्रक्चर निर्माण, कलर स्कीम, फिनिशिंग कार्य आदि के अलग-अलग पैरामीटर की समीक्षा की। कलेक्टर ने एनएचएआई विभाग अन्तर्गत फोरलेन सटई घाट से चौका तक जोकि भोपाल-कानपुर आर्थिक कोरिडोर का हिस्सा है कि प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से टेंडरों के बारे में भी जानकारी ली।