श्री कृष्णा विश्वविद्यालय ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान
नौगांव। बुधवार को नगर के मानस हॉल में श्री कृष्णा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में पांच सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ बृजेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता कोरोना काल में बच्चों को साथ छोड़ गए हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। जबकि ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हैं उन्हें विशेष स्कॉलरशिप दी जाएगी। उन्होंने फौजी परिवार को 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का ऐलान भी मंच से किया। डॉ गौतम ने कहा कि हम लगातार बच्चों के बीच जाकर, उन्हें आगे बढऩे का कार्य कर रहे हैं। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करने की मंशा से यह आयोजन किया गया है और यह कार्यक्रम आगे भी किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी संतोष गंगेले, राकेश गौतम सहित नौगांव, हरपालपुर, गढ़ीमलहरा, महाराजपुर, पलेरा-टीकमगढ़ के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए।