सृजन प्रतिभा चयन परीक्षा-2024 में शामिल हुए 592 बच्चे
लवकुशनगर। नगर के सृजन महाविद्यालय में गुरूवार को सृजन प्रतिभा चयन परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ लवकुशनगर उपजेल के जेलर अनिल पाठक ने किया। संस्था के प्राचार्य डॉ. महेश कुमार निगम ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि संस्था यह परीक्षा गत 11 वर्षों से आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष परीक्षा में लवकुशनगर अनुभाग के 21 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत 1480 बच्चों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 592 बच्चे परीक्षा में उपस्थित हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक मनोाज चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को परखना, उन्हें आगे लाना और निर्धन छत्रों को नि:शुत्क शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से संस्था प्रतिवर्ष 50 छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करती है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्य अतिथि जेलर अनिल पाठक को गत दिनों बंदीगृह में विशोष सुधार हेतु राष्ट्रपति विशेष सेवा मेडल प्रदान किया गया था, जिसको लेकर संस्था द्वारा उनका शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया। वहीं मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को नगद पुरुस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
इन बच्चों ने परीक्षा में मारी बाजी
परीक्षा का प्रथम पुरस्कार रामजी साहू आशुतोष कोचिंग लवकुशनगर, द्वितीय पुरुस्कार संयुक्त रूप से आयुष बरानियां और सोनम कुशवाहा तथा तृतीय पुरुस्कार संयुक्त रूप से आनंद तिवारी सीएम राइज स्कूल चंदला और सुन्नी अनुरागी सीएम राइज स्कूल बरीगढ़ ने प्राप्त किया। परीक्षा प्रभारी भरत सोनी और नीरज त्रिपाठी ने प्रतियोगिता की पारदर्शिता को बनाये रखा। परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद आंशर शीट, नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई एवं कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के एचओडी रामभजन तिवारी ने छात्रों को कैरियर काउंसलिंग की जानकारी दी। शिक्षा संकाय को प्राचार्य आरबी प्रजापति ने सभी छात्रों को भविष्य के लिए अग्रिम शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का संचालन कोदार प्रसाद मिश्रा ने किया।